हर वर्ग को समृद्ध और सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : मदन राठौड़

हर वर्ग को समृद्ध और सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : मदन राठौड़

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 09:46 PM IST

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग को समृद्ध और सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी को जुड़ना चाहिए।

राठौड़ ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से ‘डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0’ कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

भाजपा नेता ने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास तब ही होगा, जब देश का प्रत्येक वर्ग सुखी रहे, समृद्ध रहे और मजबूत रहे। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबके कल्याण की नीति पर काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आवास, चिकित्सा, मुद्रा योजना सहित तमाम योजनाओं को शुरू करने का उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास करना है इसलिए अल्पसंख्यक समाज को इन योजनाओं से जुड़ना चाहिए।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी निरंतर मुस्लिम युवाओं को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान कर रहे है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से शुरू किया गया स्टार्टअप इस कड़ी में मील का पत्थर साबित हो रहा है। हम सभी को नए स्टार्टअप में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए।

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि डॉ. कलाम से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को राष्ट्र प्रथम की भावना के लिए कार्य करना चाहिए।

वहीं, पार्टी के एक बयान में राठौड़ ने बताया कि भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का काम करेगी।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत