PM Modi Japan Visit: टोक्यो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय विदेश यात्रा पर जापान पहुंच चुके हैं। यह पीएम मोदी की जापान की आठवीं यात्रा हैं।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 08:11 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 08:28 AM IST

PM Modi Japan Visit/Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय विदेश यात्रा पर जापान पहुंच चुके हैं।
  • पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।
  • यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा हैं।

नई दिल्ली: PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय विदेश यात्रा पर जापान पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा हैं। वे इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ पहली शिखर वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update Today: प्रदेश के 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से किया पीएम का स्वागत

PM Modi Japan Visit:  पीएम मोदी के जापान दौरे को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने जमकर नारे बाजी की। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने देखो-देखो कौन आया भारत मां का शेर आया जैसे नारे लगाए। इसके बाद पीएम मोदी पहुंचे तो सभी लोगों ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों का अभिवादन करते हुए उनसे बातचीत की।

यह भी पढ़ें: Ambikapur Road Accident News: ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, पति समेत दो की हालत गंभीर, घायलों का इलाज जारी 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

PM Modi Japan Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को और मज़बूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।”

पीएम नरेंद्र मोदी जापान क्यों गए हैं?

पीएम नरेंद्र मोदी जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की अब तक कितनी बार जापान की यात्रा कर चुके हैं?

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है।

इस यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे?

इस यात्रा में दोनों देश आर्थिक सहयोग, रक्षा साझेदारी, तकनीकी विकास और क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा करेंगे।

क्या पीएम नरेंद्र मोदी का जापान में प्रवासी भारतीयों से भी कार्यक्रम है?

हां, टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय प्रवासी समुदाय ने जोरदार स्वागत किया और उनसे संवाद भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से भारत-जापान संबंधों को क्या फायदा होगा?

इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी और मजबूत होगी और नए सहयोग के रास्ते खुलेंगे।