PM Modi listened to the song of German singer
PM Modi listened to the song of German singer : देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। बीजेपी जोरशोर के साथ तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले की तमिलनाडु को साधने पहुंचे। बता दें कि अपनी केरल यात्रा के बाद मंगलवार को ‘एन मन एक मक्कल’ पदयात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।
बता दें कि तिरुपुर में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी तमिलनाडु के पल्लादम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। इस दौरान कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने ‘अच्युतम केशवम दामोदरम’ और एक तमिल गाना गाकर भी सुनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH पल्लदम, तिरुपुर (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। pic.twitter.com/LDVKHOqrcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
वीडियो में पीएम कैसेंड्रा का गाना सुनकर मंत्रमुग्ध होते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कैसेंड्रा का जिक्र किया था, जो कई भारतीय भाषाओं में गीत गाती हैं। कैसेंड्रा विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।