प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: April 18, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: April 18, 2025 1:06 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन साहस एवं करुणा का प्रतीक है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी के पावन प्रकाश पर्व पर हमारी भूमि के सबसे महान आध्यात्मिक पथप्रदर्शकों में से एक को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका जीवन साहस और करुणामय सेवा का प्रतीक है।’’

मोदी ने कहा कि उन्होंने अन्याय के खिलाफ अडिग होकर लड़ाई लड़ी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शिक्षाएं हमें ऐसे समाज का निर्माण करने की प्रेरणा देती हैं जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।’’

तेग बहादुर ने औरंगजेब के शासनकाल में गैर-मुसलमानों पर अत्याचारों का विरोध किया था जिसके कारण मुगलों ने उनका सिर कलम कर दिया था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में