प्रधानमंत्री मोदी गुरु नानक देव जयंती समारोह में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी गुरु नानक देव जयंती समारोह में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 04:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को, पहले सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर समारोह होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रार्थना करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री अक्सर सिख गुरुओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और गुरुद्वारों में मत्था टेकने भी जाते हैं।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा