PM Modi to inaugurate International Dairy Federation World Dairy Summit 2022 today
नई दिल्ली । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10.30 बजे इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट (IDF WDS) 2022 का उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाला चार दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022, वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है, जिसमें उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति योजनाकार शामिल हैं, जो ‘डेयरी’ के विषय पर केंद्रित हैं। पोषण और आजीविका के लिए’। आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022 में 50 देशों के लगभग 1,500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर इस विभाग के कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगा 50 लाख रुपए, यहां की सरकार ने किया ऐलान
इस तरह का पिछला शिखर सम्मेलन भारत में लगभग आधी सदी पहले 1974 में आयोजित किया गया था। “भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है कि यह एक सहकारी मॉडल पर आधारित है जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाता है। प्रधान मंत्री की दृष्टि से प्रेरित, सरकार ने डेयरी की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, “पीएमओ ने कहा।
यह भी पढ़े : कोरोना के बाद घातक बीमारी ने बढ़ाई इस देश की चिंता, सरकार ने घोषित किया आपातकाल
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में पूरे 48 साल बाद हो रहा है। इससे पहले सन् 1974 में भारत ने इंटरनेशनल डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी। यह आयोजन दुनिया भर के डेयरी उद्योगों, विशेषज्ञों, किसानों और नीति निर्माण करने वाले लोगों से जुड़ा है। यहां भविष्य की रणनीति औऱ योजनाओं पर बातचीत के जरिए कई बेहतर हल निकलने की संभावना है। इस आय़ोजन में भारत के 700.800 किसान भी शामिल होने वाले हैं।