Chenab Bridge/Image Credit: ANI
Chenab Bridge: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें कि, यह जम्मू और कश्मीर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक का हिस्सा है, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है।
▶️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज 272 किलोमीटर लंबी परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा है।#JammuKashmir #ChenabBridge #PMModi #inaugaration @narendramodi… pic.twitter.com/8zhDZopbKk
— IBC24 News (@IBC24News) June 4, 2025
ब्रिज को पूरा होने में लगे 22 साल
इस ब्रिज को पूरा होने में करीब 22 साल लगे हैं। इस प्रोजेक्ट को साल 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी। हालांकि इस पर साल 2004 में काम शुरू हुआ था। साल 2009 में इस प्रोजेक्ट का काम तेज हवाओं के कारण कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। साल 2017 में इसका आधार वाला हिस्सा बनकर तैयार हुआ। इसके बाद साल अप्रैल 2021 में मेन ऑर्च पर काम शुरू हुआ। अगस्त 2022 में स्टील और कंक्रीट से बने मेन ऑर्क के काम को पूरा किया गया। यह अगस्त 2022 को बनकर पूरी तरह तैयार हो गया था।
भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल
पीएम मोदी इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन का इस साल की शुरुआत में ट्रायल रन किया था। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज के अलावा अंजी खड्ड पुल से भी होकर गुजरेगी। बता दें कि, अंजी खड्ड पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल है। अभी कटड़ा से श्रीनगर जाने में सड़क से 6 से 7 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे नई दिल्ली सीधे कटरा के रास्ते कश्मीर से जुड़ जाएगी। यह ब्रिज अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना है। यह जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित है।