Chenab Bridge: 1.3 किमी लंबा, 22 साल में हुआ तैयार… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का इस दिन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देखें वीडियो

Chenab Bridge: 1.3 किमी लंबा, 22 साल में हुआ तैयार... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का इस दिन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 12:56 PM IST

Chenab Bridge/Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे
  • यह जम्मू और कश्मीर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है
  • यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक का हिस्सा है

Chenab Bridge: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें कि, यह जम्मू और कश्मीर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक का हिस्सा है, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है।

Read More: Covid-19 Active Cases in India: तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. 4 जून को 4300 से पार पहुंचे आंकड़े, राजधानी में 22 साल की लड़की समेत 44 की मौत 

Read More: Atmanand School Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में टीचर बनने का शानदार मौक़ा.. इन छह आत्मानंद स्कूलों में शुरू हुई भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

ब्रिज को पूरा होने में लगे 22 साल

इस ब्रिज को पूरा होने में करीब 22 साल लगे हैं।  इस प्रोजेक्ट को साल 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी। हालांकि इस पर साल 2004 में काम शुरू हुआ था। साल 2009 में इस प्रोजेक्ट का काम तेज हवाओं के कारण कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। साल 2017 में इसका आधार वाला हिस्सा बनकर तैयार हुआ। इसके बाद साल अप्रैल 2021 में मेन ऑर्च पर काम शुरू हुआ। अगस्त 2022 में स्टील और कंक्रीट से बने मेन ऑर्क के काम को पूरा किया गया। यह अगस्त 2022 को बनकर पूरी तरह तैयार हो गया था।

Read More: Musk Trump Tax Bill: ‘मैं अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता’..  ट्रंप के इस विधेयक पर फूटा एलन मस्क का गुस्सा, दे डाली ये बड़ी धमकी 

भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल

पीएम मोदी इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन का इस साल की शुरुआत में ट्रायल रन किया था। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज के अलावा अंजी खड्ड पुल से भी होकर गुजरेगी। बता दें कि, अंजी खड्ड पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल है। अभी कटड़ा से श्रीनगर जाने में सड़क से 6 से 7 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे नई दिल्ली सीधे कटरा के रास्ते कश्मीर से जुड़ जाएगी। यह ब्रिज अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना है। यह जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित है।

 

चिनाब ब्रिज कहाँ स्थित है?

चिनाब ब्रिज जम्मू और कश्मीर में स्थित है। यह चिनाब नदी पर बना है और रियासी ज़िले में आता है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है।