Atmanand School Recruitment 2025 Notification || Image- ibc24 News File
Atmanand School Recruitment 2025 Notification: केजीसी: टीचिंग की दिशा में आगे बढ़ने की सोच रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका सामने आया है। प्रदेश के नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्थित आत्मानंद स्कूल में शैक्षणिक कार्य के लिए वैकेंसी सामने आई है।
जारी किये गये विज्ञापन के मुताबिक़ जिला खैरागढ-छुईखदान-गण्डई में संचालित 06 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक के नवीन एवं बैकलॉग के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति / संविदा नियुक्ति हेतु छ.ग. के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदक ऑनलाईन मोड में गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाईन करने हेतु अंतिम तिथि 11/06/2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। उसके पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रथम प्राथमिकता प्रतिनियुक्ति को दिया जायेगा। प्रतिनियुक्ति के आवेदन पत्र नहीं आने की स्थिति में संविदा नियुक्ति से पदों की पूर्ति की जायेगी।
Atmanand School Recruitment 2025 Notification: विज्ञापन में बताया गया है कि, अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई के आधिकारिक वेबसाईट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के अवलोकन हेतु विज्ञापन की छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया हैं।
Atmanand School Teacher Recruitment by satya sahu on Scribd