CWG मेडल जीतने वाले विजेताओं से रू-ब-रू होंगे पीएम मोदी, आधिकारिक आवास में मुलाकात कर देंगे बधाई

CWG मेडल जीतने वाले विजेताओं से रू-ब-रू होंगे पीएम मोदी, आधिकारिक आवास में मुलाकात कर देंगे बधाई The winners of CWG medals

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

The winners of CWG medals: नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सभी पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर सभी खिलाड़ियों की मेजबानी करेंगे। पीएम मोदी ने बर्मिंघम रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से मिलने का वादा किया था। भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत कुल 61 पदक अपने नाम किये और चौथे स्थान पर रहा।

Read more: भारतीय मूल के सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, वेंटिलेटर पहुंचे लेखक की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला 

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले वीडियो कॉल पर सभी से बात की थी और कहा था कि वह खिलाड़ियों से राष्ट्रमंडल खेलों के बाद मिलने के लिए समय निकालेंगे। प्रधानमंत्री अब अपने वादे को निभाने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने पदक जीतने के तुरंत बाद खिलाड़ियों की तारीफ की और उनके लिए ट्वीट किए थे।

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता
The winners of CWG medals: 22 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत कमल।

Read more: CM आज करेंगे हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ, तिरंगा झंडा फहराकर अभियान को बनाएंगे सफल 

16 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम।

23 ब्रॉन्ज- गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान।

और भी है बड़ी खबरें…