प्रधानमंत्री मोदी ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पारंपरिक चिकित्सा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे।
वह वर्ष 2021-2025 के लिए योग को बढ़ावा देने और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री यहां भारत मंडपम में समापन समारोह के दौरान सभा को संबोधित भी करेंगे।
यह कार्यक्रम वैश्विक, विज्ञान-आधारित और जन-केंद्रित पारंपरिक चिकित्सा एजेंडा को आकार देने में भारत के बढ़ते नेतृत्व और अग्रणी पहल को रेखांकित करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अनुसंधान, मानकीकरण और वैश्विक सहयोग के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा और भारतीय ज्ञान प्रणाली को मुख्यधारा में लाने पर लगातार जोर दिया है।
एक बयान के मुताबिक इस दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी आयुष क्षेत्र के लिए एक मास्टर डिजिटल पोर्टल, ‘माई आयुष इंटीग्रेटेड सर्विसेज पोर्टल’ (एमएआईएसपी) सहित कई ऐतिहासिक आयुष पहल को शुरू करेंगे।
इसमें यह भी कहा गया है कि वह ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे, जिसे आयुष उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता के लिए एक वैश्विक मानक के रूप में परिकल्पित किया गया है।
प्रधानमंत्री योग प्रशिक्षण पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी रिपोर्ट और ‘जड़ों से वैश्विक पहुंच तक: आयुष में 11 वर्षों का परिवर्तन’ नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे।
वह अश्वगंधा पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे, जो भारत की पारंपरिक औषधीय विरासत की वैश्विक महत्व का प्रतीक होगा।
मोदी ‘ट्रेडिशनल मेडिसिन डिस्कवरी स्पेस’ नामक प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे, जो भारत और दुनिया भर की पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान प्रणालियों की विविधता, गहराई और समकालीन प्रासंगिकता को प्रदर्शित करती है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन

Facebook



