प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को असम पहुंचेंगे, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को असम पहुंचेंगे, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 11:06 AM IST

गुवाहाटी, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, जो एक महीने से भी कम समय में उनका दूसरा दौरा होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी की शाम को यहां पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ को देखेंगे।

उन्होंने शुक्रवार को बताया कि मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए अगले दिन कलियाबोर रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है।

मोदी 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम आए थे, जहां उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया था, जिनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला भी रखी थी।

अपनी पिछली यात्रा के दौरान मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया था।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा