पीएम मोदी ने बाघों की संख्या पर किया ट्वीट, कहा- टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा, और विस्तार होना चाहिए

पीएम मोदी ने बाघों की संख्या पर किया ट्वीट, कहा- टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा, और विस्तार होना चाहिए

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 06:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है। आंकड़े के मुताबिक फिलहाल देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं। पीएम मोदी ने टाइगर डे पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन-2018 रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश ने फिर हासिल किया टाइगर स्टेट का दर्जा, 526 टाइगर के साथ देश में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि’इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा। Tiger Conservation से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए’।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा। Tiger Conservation से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए: PM</p>&mdash; PMO India (@PMOIndia) <a href=”https://twitter.com/PMOIndia/status/1155697914770939904?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 29, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच

बता दे कि बात अगर मध्यप्रदेश की करेंगे तो इसे फिर टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। और एमपी में फिलहाल 526 बाघ है, इनमें बांधवगढ़ नेशनल पार्क और सिवनी के पेंच पार्क में ज्यादा संख्या में टाइगर पाए जाते हैं। रिपोर्ट जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम बाघ की रक्षा और के लिए प्रतिबद्ध हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mScQuBzo_kw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>