PM Modi Gujarat Visit: आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे कई भव्य रोड शो, करोड़ो रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात

PM Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो होगा।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 06:48 AM IST

PM Modi Gujarat Visit | Image Source | Narendra Modi X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।
  • सोमवार को सुबह 10 बजे वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो होगा।
  • दोपहर दो बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में पीएम मोदी भव्य रोड शो करेंगे।

नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो होगा। इसके बाद दोपहर दो बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में पीएम मोदी भव्य रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के गुजरात दौरे और रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वडोदरा, गांधीनगर, भुज, अहमदाबाद और दाहोद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिहर्सल और तैयारियों का निरीक्षण किया गया है। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान ब्रह्मोस-राफेल की झांकी दिखेगी।

यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2025: आज वट सावित्री व्रत पर सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 

प्रदेश को देंगे करोड़ो रुपए के विकास कार्यो की सौगात

PM Modi Gujarat Visit:  अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी आजत्री दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी भुज में 53,400 करोड़ रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे।