Publish Date - March 11, 2025 / 06:58 AM IST,
Updated On - March 11, 2025 / 06:58 AM IST
PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle
HIGHLIGHTS
PM मोदी की आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा।
कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।
भारतीय नौसेना के जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी भाग लेगी।
नई दिल्ली। PM Modi Visit Mauritius: मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक ‘‘नया और उज्ज्वल’’ अध्याय जोड़ेगी। मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे।
मोदी ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा, ‘‘हिंद महासागर में मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और अपनी विविधता पर गर्व हमारी ताकत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ एवं ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत है। उन्होंने कहा, हमने जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से पिछले 10 सालों में बड़ी छलांग लगायी है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।
1. प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करना और एक नए और उज्जवल अध्याय की शुरुआत करना है।
2. प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा कब है?
प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे।
3. प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के बारे में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच गहरे आपसी विश्वास और साझे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित होगी और यह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करेगी।
4. मोदी की मॉरीशस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में क्या बदलाव आएगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में एक नया और उज्जवल अध्याय जुड़ेगा, जो आर्थिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा।
5. पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा में कौन सी प्रमुख पहल की उम्मीद की जा सकती है?
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच नई जनोन्मुखी पहलों और सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना है, जो दोनों देशों के नागरिकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।