PM Narendra Modi News: आज पंजाब और हिमाचल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित्र क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, लेंगे अधिकारियों की बैठक

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ग्रस्त पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 08:08 AM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 08:08 AM IST

Chhattisgarh News/ Image Credit : X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा आज।
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम।
  • सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

नई दिल्ली: PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ग्रस्त पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और उसके बाद बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी पहले हिमाचल जाएंगे और उसके बाद वहां से पंजाब जाएंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से करीब 1:20 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पर ही पीएम मुख्यमंत्री सुक्खू समेत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राज्य में हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। 1:30 से 2:15 बजे तक पीएम मोदी सभी के साथ मीटिंग करेंगे इसके बाद पीएम मोदी आपदा प्रभावित चंबा, मंडी और कुल्लू का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: Vice President Elections Today: आज उप-राष्ट्रपति का चुनाव.. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, देर शाम जारी होंगे परिणाम..

दोपहर में पंजाब पहुंचेंगे पीएम मोदी

PM Narendra Modi News:  पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे पंजाब पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बड़ा पीएम मोदी करीब 4 बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालातों पर चर्चा करेंगे और जमीनी स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। वे गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे। पीएम के इस दौरे का मकसद इस कठिन समय में पंजाब के लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश 15 से ज्यादा जिलों में रुक-रुक कर बरसेंगे बदरा, राजधानी में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब सरकार ने मांगे 80 हजार करोड़

PM Narendra Modi News:  वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पीएम मोदी से 20 हजार करोड़ के अंतरिम राहत पैकेज समेत पुराना 60 हजार करोड़ का बकाया भी रिलीज करने की मांग की है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत है और सरकार उम्मीद करती है कि वो आपदाग्रस्त राज्य के लिए दिल खोलकर राहत पैकेज का एलान करेंगे।