Advantage Assam 2.0 Summit: आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Advantage Assam 2.0 Summit: आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Advantage Assam 2.0 Summit| Photo Credit: ANI X Handle
- दो दिवसीय असम दौरे पर PM मोदी
- गुवाहाटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में होंगे शामिल
- एडवांटेज असम 2.0 समिट का करेंगे उद्घाटन
Advantage Assam 2.0 Summit: गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। PM मोदी यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में शामिल होंगे। बता दें कि, पीएम मोदी एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे। 2 दिनों तक चलने वाली एडवांटेज असम 2.0 समिट में 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Read More: Globel Investors Summit 2025: GIS-25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव और हुए एमओयू, देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री अपने आगमन के बाद ‘सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ जाएंगे, जहां वह चाय जनजाति समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ‘झुमोर बिनंदिनी’ का आनंद लेंगे। मोदी एक विशेष वाहन से स्टेडियम के अंदर जाएंगे और कलाकारों तथा दर्शकों का अभिवादन करेंगे। झुमोर नृत्य प्रस्तुति के बाद राज्य की एक विशिष्ट सांस्कृतिक थीम पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी के खानापारा इलाके में पशुचिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में दो दीर्घाओं में आयोजित प्रदर्शनियों का उद्घाटन करने के लिए ‘एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट’ के आयोजन स्थल जाएंगे।
Read More: Global Investors Summit 2025: “निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान, एक लाख 83 हजार 400 रोजगार होंगे सृजित” – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दीर्घाओं में राज्य के पारंपरिक उद्योगों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी होगी । एक का शीर्षक ‘असम का गौरव’ होगा और दूसरी दीर्घा में आधुनिक उद्योगों और बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाया जाएगा जिसका शीर्षक ‘असम का भविष्य’ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सोमवार को इन दीर्घाओं में करीब 45 मिनट रहने की संभावना है। प्रधानमंत्री मंगलवार को असम के उद्यमियों के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, अनिल अग्रवाल, प्रशांत रुइया, सज्जन जिंदल और अन्य की मौजूदगी में ‘एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन करेंगे।
Read More: Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत
पीएम मंगलवार की दोपहर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा भी मौजूद रहेंगे, जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी डिजिटल माध्यम से एक सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगी। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब से कुछ ही घंटों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त के रूप में असम के किसानों को अग्रिम उपहार भेज रहे हैं।’’ शर्मा ने कहा कि 20.87 लाख किसानों को 475 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जो पिछली किस्त से 10 प्रतिशत अधिक है।

Facebook



