Home » Madhya Pradesh » Globel Investors Summit 2025 Total MOU, Investments worth Rs 22 lakh 50 thousand 657 crore received on the first day
Globel Investors Summit 2025: GIS-25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव और हुए एमओयू, देखें पूरी लिस्ट
समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।
Publish Date - February 25, 2025 / 12:26 AM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 12:26 AM IST
Globel Investors Summit 2025 Total MOU || Image- MP DPIR
HIGHLIGHTS
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 22.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
13.43 लाख नए रोजगार सृजन की उम्मीद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: समिट से मध्यप्रदेश बनेगा निवेश और औद्योगिक विकास का हब
Globel Investors Summit 2025 Total MOU: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आये हैं। समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।