IOC Session 2023: आज पीएम मोदी करेंगे IOC के 141वें सेशन का उद्घाटन, 40 साल बाद कर भारत को मिली इसकी मेजबानी

IOC Session 2023: आज पीएम मोदी करेंगे IOC के 141वें सेशन का उद्घाटन, 40 साल बाद कर भारत को मिली इसकी मेजबानी

IOC Session 2023: आज पीएम मोदी करेंगे IOC के 141वें सेशन का उद्घाटन, 40 साल बाद कर भारत को मिली इसकी मेजबानी

141st session of OIC

Modified Date: October 14, 2023 / 07:43 am IST
Published Date: October 14, 2023 7:43 am IST

IOC Session 2023: मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज IOC के 141वें सेशन का उद्घाटन करेंगे। 141वां सेशन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगी। बता दें कि भारत 40 साल बाद इसकी मेजबानी कर रहा है। शाम 6 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा। यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक होती है।

Read More: P20 Summit: मैक्सिको सीनेट की अध्यक्ष अना लिलिया रिवेरा ने मोदी को बांधी राखी, PM ने इस तरह दिया आशीर्वाद देखें ये VIDEO  

आईओसी सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किए जाते हैं। भारत 40 साल के बाद दूसरी बार आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1983 में नयी दिल्ली में आईओसी के 86वें सत्र का आयोजन किया गया था।

Read More: विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में फ्रांसीसी नागरिक, सेवानिवृत्त IPS अधिकारी सहित 7 गिरफ्तार


प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यहां जारी बयान में कहा कि भारत में आयोजित किया जाने वाला आईओसी का 141वां सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने तथा दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है। बयान में कहा गया है कि सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक और आईओसी के अन्य सदस्यों के अलावा भारत की प्रमुख खेल हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में