PM Narendra Modi News: पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ और केरल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और केरल राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी है।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 12:37 PM IST

PM Narendra Modi News/Image Credit: @ani_digital X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और केरल के लोगों को दी बधाई।
  • आज है दोनों राज्यों का स्थापना दिवस।
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया पोस्ट।

PM Narendra Modi News: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और केरल राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों के लोगों को हार्दिक बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने राज्य के उत्साह और प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने बेजोड़ विकास किया है। उन्होंने राज्य के लोगों को भी इसका श्रेय दिया और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से राज्य का निरंतर विकास सुनिश्चित होगा।

पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई

CG Sthapna Diwas 2025:  पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 25 वर्षों में राज्य में हुए उल्लेखनीय परिवर्तन पर प्रकाश डाला और विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने में राज्य के नागरिकों के दृढ़ संकल्प की सराहना की।

पीएम मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह राज्य आज प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहाँ के कई इलाके, जो कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, अब विकास की दौड़ में शामिल हैं। मुझे विश्वास है कि यहाँ के मेहनती और कुशल लोगों के समर्पण और उद्यमशीलता से हमारा राज्य एक विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

केरल की जनता को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

PM Narendra Modi News:  वहीं पीएम मोदी ने एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने केर के लोगों को केरल पिरावी के अवसर पर बधाई दी, जो 1 नवंबर, 1956 को राज्य के गठन का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि, “केरल पिरावी की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह एक ऐसा राज्य है जिसके लोग विश्व स्तर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं और अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ नवाचार के लिए भी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। राज्य के मनोरम दृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत की जीवंत सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती है। केरल के लोगों को सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिले,” प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा।

यह भी पढ़ें: PM Modi Dil Ki Baat Live: सत्य साईं हॉस्पिटल हृदय रोग से ठीक हुए बच्चों से दिल की बात कर रहे पीएम मोदी, यहां देखें लाइव 

यह भी पढ़ें: PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी करेंगे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन, जानें इनकी खासियत

यह भी पढ़ें: PM Modi Raipur Visit: 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर में पीएम मोदी की एंट्री, जनता में उत्साह का माहौल