PM मोदी की कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा शुरू, CM भूपेश बघेल भी चर्चा में कर रहे शिरकत

PM मोदी की कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा शुरू, CM भूपेश बघेल भी चर्चा में कर रहे शिरकत

PM मोदी की कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा शुरू, CM भूपेश बघेल भी चर्चा में  कर रहे शिरकत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: April 8, 2021 1:30 pm IST

रायपुर। कोरोना संकट पर PM मोदी की मुख्यमंत्रियों से चर्चा शुरू  हो गई है।

Read More: Raipur Lockdown: शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें, उमड़ी शराब प्रेमियों की भीड़

भारत में तेजी से  बढ़ रहे कोरोना को लेकर PM मोदी मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं ।

 ⁠

Read More: बिना कपड़ों के रहते हैं इस गांव में लोग! स्विमिंग पूल, बीयर बार समेत सभी लक्जरी सुविधाएं मौजूद, देखें तस्वीरें

PM मोदी की चर्चा में CM भूपेश बघेल भी शामिल हैं।

बता दें कि देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सरकार ने शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए फिर से मार्च 2020 में देश में जैसा नजारा था एक बार फिर वैसा ही कुछ कुछ नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर शुरू हो गया है।

Read More: नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात

मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखने को मिली। बताया गया कि शहरों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा होने के बाद वे फिर से अपनी घर की ओर लौट रहे हैं।

Read More: दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

प्रवासी मजदूरों ने मीडिया से बात करते हुए बताया​ कि संक्रमण बढ़ने के साथ ही उन्हें फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का डर सता रहा है। उनका कहना है कि अगर लॉकडाउन जैसी स्थिति अगर बनती है तो वो यहां फंसना नहीं चाहते हैं। इस कारण वे अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।

Read More: पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- 24 घंटे की नौटंकी से क्या हासिल हुआ, जनता को बताएं

बता दें कि मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर वापसी करने लगे थे। हालात ऐसे थे कि कुछ लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे। वहीं पीएम मोदी मुख्मत्रियों से चर्चा करके कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने पर मंथन कर रहे हैं।

Read More: रेल लाइन दोहरीकरण में लगे पोकलेन में नक्सलियों ने लगाई आग, 50-60 की संख्या में थे नक्सली


लेखक के बारे में