प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने सामाजिक न्याय के लाभ को जमीनी स्तर तक पहुंचाया: मेघवाल

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने सामाजिक न्याय के लाभ को जमीनी स्तर तक पहुंचाया: मेघवाल

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 05:28 PM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 11 वर्षों में तैयार की गई नीतियों के कारण सामाजिक न्याय का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है।

‘सामाजिक न्याय’ विषय पर यहां पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि गांव इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण हैं कि पिछले 11 वर्षों में सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां किस तरह जमीनी स्तर तक पहुंच रही हैं।

मेघवाल ने कहा कि फूस के घरों की जगह अब पक्के मकान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि फूस के अधिकांश घर दलितों के थे और विकास का लाभ उन तक पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि बिजली, स्वच्छता, वित्त (मुद्रा योजना), उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली योजना, नल से जल योजना ऐसी नीतियों का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए।

मंत्री ने कहा, ‘यही सामाजिक न्याय है।’

भाषा आशीष नरेश

नरेश