India Live News 22 May 2023 Monday
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार। डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।"
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार।
डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।" pic.twitter.com/AOSabumAwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति pic.twitter.com/aLqTvzkZ9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
भ्रष्टाचारियों का एक गठबंधन हुआ है जिसके अध्यक्ष ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल हैं। वन नेशन वन पुलिस का कानून आने वाला है। कैबिनेट ने ड्राफ्ट पारित कर दिया है, उस कानून को रोकने के लिए ये(अरविंद केजरीवाल) साजिश करने आ रहे हैं: अरविंद केजरीवाल के कोलकाता आने को लेकर प. बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी, हुगली
राजिम । विधायक अमितेश शुक्ला औचक निरक्षण करने पहुंचे
फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक
निरीक्षण के दौरान 1 डॉक्टर अनुपस्थिति पाया गया
CMHO को लगाई फटकार, व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश
विधायक के पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रायपुर- सड़क निर्माण गड़बड़ी मामले में नया खुलासा
कांक्रीट मिक्स में खपाया जा रहा था जमा हुआ सीमेंट
Pwd अधिकारी की मौजूदगी में मिलाया जा रहा था सीमेंट
सड़क पर बिछे कांक्रीट मिक्स से निकले जमे हुए सीमेंट
सड़क निर्माण में गड़बड़ी का जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
कवर्धा- 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन
राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने किया पलटवार
यह रिजेक्टेड लोग है जिन्हें देश ने रिजेक्ट कर दिया
नय सांसद भवन नया गाथा स्वाभिमान लिखेगा
67 साल में इनके कुकर्मो का चर्चा होने वाली है
PM मोदी उद्घाटन करेंगे गर्व की बात: संतोप पांडे
दतिया- शासकीय GNM नर्सिंग कॉलेज के परीक्षाओं में नकल
तकरीबन 24 नर्सिंग कॉलेजों का परीक्षा सेंटर बनाया गया है
शासकीय नर्सिंग कॉलेज में करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे
नकल करते परीक्षार्थी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
वीडियो में छात्र अपने मोबाइल फोन रख कर कर रहा है नकल
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
(तस्वीर: आदित्य का इंस्टाग्राम) pic.twitter.com/C336S56htE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
ग्वालियर-
क्षत्रिय महासभा की वीर पराक्रम यात्रा शुरू
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि से हुई यात्रा शुरू
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर यात्रा में हुए शामिल
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार समेत कई क्षत्रिय नेता मौजूद
गोला का मंदिर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर होगा समापन
सागर- 80 वर-वधु बैठे धरने पर
अचानक अपात्र किये जाने से हुए आक्रोशित
CM कन्यादान योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मामला
वर-वधु परिजनों सहित धरने पर बैठे
देवरी विधायक हर्ष यादव भी बैठे धरने पर
वर-वधु के परिजनों ने जनपद कर्मियों पर लगाया रिस्वत मांगने का आरोप
कुल 311 जोड़ों का होना था विवाह
80 को अचानक किया था अपात्र घोषित
राजिम- राजा निलेन्द्र बहादुर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल
विधायक अमितेश शुक्ला के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल
प्रथम प्रोटेम स्पीकर महेंद्र बहादुर सिंह के भतीजे है निलेन्द्र बहादुर
जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता बिसौहा हरित भी हुए कांग्रेस में शामिल
चुनाव से पहले भाजपा और जनता कांग्रेस को लगा जोरदार झटका
ग्वालियर। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव का बयान सामने आया है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन को लेकर बोली कि PM मोदी ने नींव रखी है, तो उद्घाटन भी वहीं करेगें। विपक्ष का काम तो अब विरोध करना रह गया है। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव सैनिकों को लेकर कहा कि हरियाणा में वेलफेयर बोर्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। बाकी जगह भी जिला स्तर पर वेलफेयर बोल्ड बनाने का काम करेगें।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
जबलपुर। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का बयान सामने आया है। मुख्य सचिव को एक्सटेंशन देने पर विनय सक्सेना बोले कि सरकार नहीं चाहती ठोस निर्णय लेने वाला अधिकारी कुर्सी पर बैठे। सरकार को अधिकारी के रूप में सिर्फ रबर स्टैंप चाहिए। एक तरफ कर्मचारियों को VRS दिया जा रहा दूसरी ओर एक्सटेंशन।
जबलपुर। जिला योजना समिति बैठक की। बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की ये अंतिम बैठक है। प्रभारी मंत्री ने स्वीकार किया कि गौशाला अधूरी,अपर सचिव ने नई गौशाला निर्माण में रोक लगाई है। सरकारी रिकॉर्ड में जबलपुर में 21013 किसानों का कर्ज माफ। जबलपुर में किसानों का 102 करोड़ का कर्ज माफ हुआ। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव असहाय दबाव में जिला योजना समिति की बैठक कर रहे।
मुरैना। पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली। लापरवाही करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। अधिकारी मुख्यालय छोड़ेंगे तो कार्रवाई कर टांगने का विवादित बयान दिया। जिले में मनरेगा और पंचायत के कार्यों में जमकर लापरवाही हो रही। पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के नहीं सुधरे तो ट्रांसफर किया जाएगा। बैठक में महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पति बैठक में दिखे।
कश्मीर पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है जो एक फिल्म निर्माता कभी भी पा सकता है क्योंकि यहां झीलें, सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग क्षेत्र आदि हैं और इन सभी चीज़ों ने कश्मीर को एक प्राकृतिक गंतव्य बना दिया: तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, श्रीनगर
कोरबा। CM भूपेश बघेल रामपुर विस पहुंचे। CM चर्रा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे। रीपा के प्रसंस्करण इकाई का कर रहे अवलोकन। CM भूपेश बघेल ने कलेक्टर को निर्देश दिए। गढ़कलेवा और कॉफी पॉइंट संचालन के निर्देश दिए। साथ ही पुट्टी निर्माण और गोबर पेंट निर्माण का भी अवलोकन किया।
रायपुर। CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार। सांसद सुनील सोनी ने CM भूपेश बघेल से पूछा कि CM बताएं किस BJP के नेता की गाड़ी में विदेशी कुत्ते घूमते हैं। गौठान में 13 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है। मनरेगा का पैसा मोदी जी ने विकास के लिए दिया था। 15वें वित्त का पूरा पैसा गौठान में लगाकर लूट लिया। हम गौठान पहुंचकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर रहे है। गौठानों में गाय नहीं, चारा नहीं, पानी नहीं है, शैड नहीं है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
तेज बारिश और अंडरपास जलभराव पहले भी हुआ था लेकिन मुझे याद नहीं है कि इससे पहले कोई मौत हुई हो। मौत को टाला जा सकता था और बीबीएमपी द्वारा समय पर कार्रवाई से जान बचाई जा सकती थी। कुछ कमियां हैं जिस पर गौर करने की जरूरत है: तेज बारिश के बाद जलभराव की वजह से हुई मौत पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, बेंगलुरु
थाना तिंदवारी के एक गांव के रहने वाले 7 लोग एक बारात से लौट रहे थे। थाना बदौसा अंतर्गत तुर्रा मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण मौके पर 2 लोग और इलाज के दौरान 2 लोगों की मृत्यु हो गई। अन्य 3 का इलाज जारी है। मामले में पोस्टमार्टम कराई जा रही है: लक्ष्मी निवास मिश्रा, ASP, बांदा
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को कहा कि अफ्रीका और एशिया के दौरे से स्वदेश लौटने के बाद वह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इकहत्तर वर्षीय नेता ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें पैक्सलोविड एंटीवायरल दवा लेने की सलाह दी गई है। ली ने फेसबुक पर कहा, ‘‘मैं आज सुबह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।’’
उत्तर प्रदेश: आगरा के नंद प्लाजा में आग लगी। अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया, "ये एक सामान्य आग थी और इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई। मौके पर 15-20 गाड़ियां आई थी। अब आग को बुझा दिया गया है। जांच करने पर आग के कारणों का पता चलेगा, संभवत: शॉर्ट सर्किट आग का कारण हो सकता है।"
न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस के साथ एक बैठक हुई और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा की। हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
India Live News 22 May 2023 Monday: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
#WATCH प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की। pic.twitter.com/3WTDQvMVfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
India Live News 22 May 2023 Monday: बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौधा में विधायक पद की शपथ ली।
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार। डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।"
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार।
डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।" pic.twitter.com/AOSabumAwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति pic.twitter.com/aLqTvzkZ9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
भ्रष्टाचारियों का एक गठबंधन हुआ है जिसके अध्यक्ष ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल हैं। वन नेशन वन पुलिस का कानून आने वाला है। कैबिनेट ने ड्राफ्ट पारित कर दिया है, उस कानून को रोकने के लिए ये(अरविंद केजरीवाल) साजिश करने आ रहे हैं: अरविंद केजरीवाल के कोलकाता आने को लेकर प. बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी, हुगली
राजिम । विधायक अमितेश शुक्ला औचक निरक्षण करने पहुंचे
फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक
निरीक्षण के दौरान 1 डॉक्टर अनुपस्थिति पाया गया
CMHO को लगाई फटकार, व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश
विधायक के पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रायपुर- सड़क निर्माण गड़बड़ी मामले में नया खुलासा
कांक्रीट मिक्स में खपाया जा रहा था जमा हुआ सीमेंट
Pwd अधिकारी की मौजूदगी में मिलाया जा रहा था सीमेंट
सड़क पर बिछे कांक्रीट मिक्स से निकले जमे हुए सीमेंट
सड़क निर्माण में गड़बड़ी का जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
कवर्धा- 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन
राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने किया पलटवार
यह रिजेक्टेड लोग है जिन्हें देश ने रिजेक्ट कर दिया
नय सांसद भवन नया गाथा स्वाभिमान लिखेगा
67 साल में इनके कुकर्मो का चर्चा होने वाली है
PM मोदी उद्घाटन करेंगे गर्व की बात: संतोप पांडे
दतिया- शासकीय GNM नर्सिंग कॉलेज के परीक्षाओं में नकल
तकरीबन 24 नर्सिंग कॉलेजों का परीक्षा सेंटर बनाया गया है
शासकीय नर्सिंग कॉलेज में करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे
नकल करते परीक्षार्थी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
वीडियो में छात्र अपने मोबाइल फोन रख कर कर रहा है नकल
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
(तस्वीर: आदित्य का इंस्टाग्राम) pic.twitter.com/C336S56htE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
ग्वालियर-
क्षत्रिय महासभा की वीर पराक्रम यात्रा शुरू
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि से हुई यात्रा शुरू
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर यात्रा में हुए शामिल
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार समेत कई क्षत्रिय नेता मौजूद
गोला का मंदिर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर होगा समापन
सागर- 80 वर-वधु बैठे धरने पर
अचानक अपात्र किये जाने से हुए आक्रोशित
CM कन्यादान योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मामला
वर-वधु परिजनों सहित धरने पर बैठे
देवरी विधायक हर्ष यादव भी बैठे धरने पर
वर-वधु के परिजनों ने जनपद कर्मियों पर लगाया रिस्वत मांगने का आरोप
कुल 311 जोड़ों का होना था विवाह
80 को अचानक किया था अपात्र घोषित
राजिम- राजा निलेन्द्र बहादुर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल
विधायक अमितेश शुक्ला के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल
प्रथम प्रोटेम स्पीकर महेंद्र बहादुर सिंह के भतीजे है निलेन्द्र बहादुर
जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता बिसौहा हरित भी हुए कांग्रेस में शामिल
चुनाव से पहले भाजपा और जनता कांग्रेस को लगा जोरदार झटका
ग्वालियर। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव का बयान सामने आया है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन को लेकर बोली कि PM मोदी ने नींव रखी है, तो उद्घाटन भी वहीं करेगें। विपक्ष का काम तो अब विरोध करना रह गया है। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव सैनिकों को लेकर कहा कि हरियाणा में वेलफेयर बोर्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। बाकी जगह भी जिला स्तर पर वेलफेयर बोल्ड बनाने का काम करेगें।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
जबलपुर। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का बयान सामने आया है। मुख्य सचिव को एक्सटेंशन देने पर विनय सक्सेना बोले कि सरकार नहीं चाहती ठोस निर्णय लेने वाला अधिकारी कुर्सी पर बैठे। सरकार को अधिकारी के रूप में सिर्फ रबर स्टैंप चाहिए। एक तरफ कर्मचारियों को VRS दिया जा रहा दूसरी ओर एक्सटेंशन।
जबलपुर। जिला योजना समिति बैठक की। बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की ये अंतिम बैठक है। प्रभारी मंत्री ने स्वीकार किया कि गौशाला अधूरी,अपर सचिव ने नई गौशाला निर्माण में रोक लगाई है। सरकारी रिकॉर्ड में जबलपुर में 21013 किसानों का कर्ज माफ। जबलपुर में किसानों का 102 करोड़ का कर्ज माफ हुआ। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव असहाय दबाव में जिला योजना समिति की बैठक कर रहे।
मुरैना। पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली। लापरवाही करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। अधिकारी मुख्यालय छोड़ेंगे तो कार्रवाई कर टांगने का विवादित बयान दिया। जिले में मनरेगा और पंचायत के कार्यों में जमकर लापरवाही हो रही। पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के नहीं सुधरे तो ट्रांसफर किया जाएगा। बैठक में महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पति बैठक में दिखे।
कश्मीर पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है जो एक फिल्म निर्माता कभी भी पा सकता है क्योंकि यहां झीलें, सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग क्षेत्र आदि हैं और इन सभी चीज़ों ने कश्मीर को एक प्राकृतिक गंतव्य बना दिया: तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, श्रीनगर
कोरबा। CM भूपेश बघेल रामपुर विस पहुंचे। CM चर्रा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे। रीपा के प्रसंस्करण इकाई का कर रहे अवलोकन। CM भूपेश बघेल ने कलेक्टर को निर्देश दिए। गढ़कलेवा और कॉफी पॉइंट संचालन के निर्देश दिए। साथ ही पुट्टी निर्माण और गोबर पेंट निर्माण का भी अवलोकन किया।
रायपुर। CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार। सांसद सुनील सोनी ने CM भूपेश बघेल से पूछा कि CM बताएं किस BJP के नेता की गाड़ी में विदेशी कुत्ते घूमते हैं। गौठान में 13 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है। मनरेगा का पैसा मोदी जी ने विकास के लिए दिया था। 15वें वित्त का पूरा पैसा गौठान में लगाकर लूट लिया। हम गौठान पहुंचकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर रहे है। गौठानों में गाय नहीं, चारा नहीं, पानी नहीं है, शैड नहीं है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
तेज बारिश और अंडरपास जलभराव पहले भी हुआ था लेकिन मुझे याद नहीं है कि इससे पहले कोई मौत हुई हो। मौत को टाला जा सकता था और बीबीएमपी द्वारा समय पर कार्रवाई से जान बचाई जा सकती थी। कुछ कमियां हैं जिस पर गौर करने की जरूरत है: तेज बारिश के बाद जलभराव की वजह से हुई मौत पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, बेंगलुरु
थाना तिंदवारी के एक गांव के रहने वाले 7 लोग एक बारात से लौट रहे थे। थाना बदौसा अंतर्गत तुर्रा मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण मौके पर 2 लोग और इलाज के दौरान 2 लोगों की मृत्यु हो गई। अन्य 3 का इलाज जारी है। मामले में पोस्टमार्टम कराई जा रही है: लक्ष्मी निवास मिश्रा, ASP, बांदा
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को कहा कि अफ्रीका और एशिया के दौरे से स्वदेश लौटने के बाद वह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इकहत्तर वर्षीय नेता ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें पैक्सलोविड एंटीवायरल दवा लेने की सलाह दी गई है। ली ने फेसबुक पर कहा, ‘‘मैं आज सुबह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।’’
उत्तर प्रदेश: आगरा के नंद प्लाजा में आग लगी। अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया, "ये एक सामान्य आग थी और इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई। मौके पर 15-20 गाड़ियां आई थी। अब आग को बुझा दिया गया है। जांच करने पर आग के कारणों का पता चलेगा, संभवत: शॉर्ट सर्किट आग का कारण हो सकता है।"
न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस के साथ एक बैठक हुई और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा की। हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी