DBU launches: PM Modi ने इन 75 जिलों को दी बड़ी सौगात, मिली डिजिटल बैंकिंग यूनिट, देख लीजिए कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं

75 digital banking units launches : PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 75 जिलों को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की बड़ी सौगात दी।

DBU launches: PM Modi ने इन 75 जिलों को दी बड़ी सौगात, मिली डिजिटल बैंकिंग यूनिट, देख लीजिए कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं

pm narendra modi launches digital-banking-units-in 75-districts

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 16, 2022 9:08 pm IST

75 digital banking units launches : PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 75 जिलों को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की बड़ी सौगात दी। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि डिजिटलीकरण की दिशा में ये एक बड़ी सफलता है। ये इकाइयां बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएंगी और पारदर्शिता को बढ़ावा देंगी।

Read More : Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे, कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी यात्रा 

इन बैंकिंग यूनिट्स में जम्मू-कश्मीर की दो यूनिट्स भी शामिल हैं। इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक में एसएसआई शाखा है और दूसरी जम्मू में चन्नी राम शाखा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि ये Digital Banking Units न केवल बैंकिंग सेवाओं को सशक्त करेंगी, बल्कि देश के लिए एक मजबूत डिजिटल बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएंगी।

 ⁠

Read More : Dil De dia Hai, Thank God Song “दिल दे दिया है” गाने का न्यू वर्जन टीजर आउट, इस नई फिल्म का पार्ट होने वाला है ये सांग…. यहां देखें पूरा वीडियो

उन्होंने कहा कि हमने बैंकिग सेवाओं (Banking Services) को दूर-सुदूर में, घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसके चलते आज भारत के 99 फीसदी से ज्यादा गांवों में 5 किलोमीटर के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है। सरकार के इस प्रयास में 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक स्माल फाइनेंस बैंक हिस्सा ले रहे हैं।


लेखक के बारे में