Dil De dia Hai, Thank God Song “दिल दे दिया है” गाने का न्यू वर्जन टीजर आउट, इस नई फिल्म का पार्ट होने वाला है ये सांग…. यहां देखें पूरा वीडियो
New version teaser out of the song "Dil De Diya Hai", this song is going to be a part of this new film the "दिल दे दिया है" गाने का न्यू वर्जन टीजर आउट, इस नई फिल्म का पार्ट होने वाला है ये सांग
Dil De dia Hai, Thank God Song: फिल्म थैंक गॉड का टीजर कुछ दिनों पहले रिजीज किया गया था। जिसमें अजय देवगन का नया अवतार देखने को मिला था। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हॉट एक्ट्रेस रकुल प्रीत नजर आने वाली हैं। आज शाम को टी-सिरीज ने पुरानी फिल्म मस्ती का हिट गाना “दिल दे दिया है” का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया है। टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत दिखाई दे रही हैं। इस इंटेंस गाने में फिल्म थैंक गॉड के एक्सीडेंट के बाद का सीन दिखाया गया है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को सीरियस कंडीसन में हॉस्पिटल में एडमिट करा रहे हैं।
थैंक गॉड फिल्म का हिस्सा है ये सॉंग
Dil De dia Hai, Thank God Song आपको बता दें कि टी सिरीज के द्वारा अभी इस गाने का मात्र 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया है। यह गाना अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड का हिस्सा हैं। टी -सिरीज के अनुसार पूरा गाना कल 17 अक्टूबर रिलीज होने वाला है।
आपको इस गाने में वही पुराना इंटेंस फीलिंग सुनने को मिलेगा, फिल्मे के मेकर्स ने यहां ओल्ड इस गोल्ड को बरकार रखते हुए फिल्म को खास बनाने की कोशिश की है।
पहले रिलीज हो चुका एक सॉंग
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद मेकर्स ने मनिके नाम से एक गाने रिलीज किया था । जिसमें डांसिंग गर्ल नोरा फतेही नजर आई थी। गाने को अच्छा रिस्पॉंस मिलने के बाद मेकर्स ने दिल दे दिया है के रुप में दूसरे गाने को अनाउंस कर दिया हैं।

Facebook



