अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बराक ओबामा, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  2023 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ओबामा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है। मिशेल संक्रमित नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, प्रदर्शन की अनुमति निरस्त किए जाने पर बौखलाए