Publish Date - January 25, 2024 / 06:02 PM IST,
Updated On - January 25, 2024 / 06:26 PM IST
Pradhan Mantri Suryoday Yojana
Pradhanmantri Suryoday Yojana: नई दिल्ली। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर जनता को एक और नायाब तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। बता दें कि इससे लोगों को जल्द ही बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है।
इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है। वहीं इस योजना में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया। भारत में अभी सोलर पैनल से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इन सोलर पैनल की मदद से लोगों को एनर्जी का साधन मिलेगा। दरअसल, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार ने यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल होंगे।
योजना की पात्रता
इस योजना का लाभ केवल भारतीय को मिलेगा।
इस योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आया 1 या 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।
आवेदक किसी सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा होना चाहिए।