गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ‘परीक्षा पे चर्चा’ में भाग लेंगे, असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और नामरूप में अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नामरूप में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान छात्रों से संवाद के लिए ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर सवार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि नदी के तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ब्रह्मपुत्र नदी पर नौका सेवाएं दोपहर 12 बजे तक निलंबित रहेंगी।
इसके बाद, प्रधानमंत्री 1979 में शुरू हुए असम आंदोलन के दौरान मारे गए 860 लोगों की स्मृति में बनाए गए नए शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके साथ ही वह शहीदों की दीर्घा का भी अवलोकन करेंगे, जहां आंदोलन में जान गंवाने वाले 860 लोगों की प्रतिमाएं लगी हैं और प्रथम शहीद खर्गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ रवाना होंगे और वहां से नामरूप जाएंगे, जहां वह 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना राज्य के विकास और प्रगति को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी।
मोदी नयी दिल्ली रवाना होने से पहले नामरूप में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया।
प्रधानमंत्री ने शहर में एक रोड शो में भी भाग लिया।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी