प्रधानमंत्री की असम यात्रा ‘महत्वपूर्ण और सार्थक’ होगी: हिमंत

प्रधानमंत्री की असम यात्रा ‘महत्वपूर्ण और सार्थक’ होगी: हिमंत

प्रधानमंत्री की असम यात्रा ‘महत्वपूर्ण और सार्थक’ होगी: हिमंत
Modified Date: December 18, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: December 18, 2025 8:54 pm IST

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 दिसंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय यात्रा राज्य के लिए ‘महत्वपूर्ण’ होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की गई तैयारियों की यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में समीक्षा की।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री के दौरे को चुनावी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहते क्योंकि उन्हें राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, लेकिन राज्य में उनके कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण और प्रतीकात्मक हैं।’’

 ⁠

राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है।

प्रधानमंत्री राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के साथ शनिवार दोपहर से प्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।

बोरदोलोई कांग्रेस के नेता थे और उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

शर्मा ने बताया कि वह लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित 4,000 करोड़ रुपये के टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे और टर्मिनल भवन के बाहर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद मोदी बशिस्ता स्थित भाजपा मुख्यालय की ओर एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

शर्मा ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री राज्य में भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे और यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की तथा यहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।’’

प्रधानमंत्री शहर के खानापारा इलाके में स्थित कोइनाधोरा के राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में