पुलिस आई-पैक प्रमुख के घर और कार्यालय की तलाशी लेने वाले ईडी अधिकारियों की पहचान करने में जुटी

पुलिस आई-पैक प्रमुख के घर और कार्यालय की तलाशी लेने वाले ईडी अधिकारियों की पहचान करने में जुटी

पुलिस आई-पैक प्रमुख के घर और कार्यालय की तलाशी लेने वाले ईडी अधिकारियों की पहचान करने में जुटी
Modified Date: January 11, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 11, 2026 10:32 pm IST

कोलकाता, 11 जनवरी (भाषा) राजनीतिक परामर्श फर्म ‘आई-पैक’ के निदेशक प्रतीक जैन के स्थानीय आवास और कार्यालय से ‘दस्तावेजों की चोरी’ की शिकायत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये जाने के बाद, पुलिस ने उन ईडी अधिकारियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन्होंने इन स्थानों की तलाशी ली थी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जैन के आवास पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से औपचारिक रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बनर्जी ने शुक्रवार को ईडी के खिलाफ पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, जो केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा आई-पैक के कार्यालय और जैन के आवास पर की गई छापेमारी से संबंधित हैं।

 ⁠

तृणमूल को राजनीतिक परामर्श प्रदान करने के अलावा, आई-पैक पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करती है।

ईडी की छापेमारी के दौरान ममता अचानक कंपनी के कार्यालय और जैन के आवास पर पहुंचीं थीं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमारे अधिकारियों को पता चला है कि बृहस्पतिवार को की गई तलाशी का नेतृत्व ईडी के एक सहायक निदेशक ने किया था, जिनके साथ सहायक अधिकारी रैंक के अन्य अधिकारी भी थे। हम ईडी को ईमेल भेजकर उन अधिकारियों की पहचान करने की तैयारी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पुलिस आठ जनवरी को ऑपरेशन के दौरान ईडी टीम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किए गए छह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि उनके विवरण प्राप्त करने के लिए सीआरपीएफ के पूर्वी सेक्टर कार्यालय को ईमेल भेजा जाएगा।

इस बीच जांच के तहत कोलकाता पुलिस के अधिकारी शनिवार को जैन के आवास पर पहुंचे और परिसर से सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) जब्त कर लिये।

घर के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए और भवन का सुरक्षा रजिस्टर जब्त कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या ईडी के अधिकारियों ने तलाशी वाले दिन सुरक्षा रजिस्टर में कोई प्रविष्टि की थी।

कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर जांचकर्ता जैन, उनकी पत्नी और उनकी मां से भी पूछताछ कर सकते हैं।

ईडी के अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह 6:20 बजे जैन के आवास में दाखिल हुए और अपराह्न 2:50 बजे वहां से चले गए थे।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में