पुलिस ने मध्य दिल्ली में लूटपाट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मध्य दिल्ली में लूटपाट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मध्य दिल्ली में लूटपाट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: January 11, 2026 / 10:42 pm IST
Published Date: January 11, 2026 10:42 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के किशनगंज इलाके में चाकू के बल पर हुई लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार और चोरी की कुछ नकदी भी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पांच जनवरी की रात करीब 11:20 बजे किशनगंज में रेलवे लाइन के पास झुग्गी बस्ती क्षेत्र में हुई।

 ⁠

उसने बताया कि आरोपियों ने 23 वर्षीय एक युवक को रास्ते में रोककर उस पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। हमलावर पीड़ित से नकदी और मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि अपराध की क्रूरता इस बात से स्पष्ट थी कि पीड़ित पर चाकू से बार-बार वार किए गए।

मध्य दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निधिन वलसन ने एक बयान में कहा, ‘युवक के शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे काफी खून बह गया और वह मौके पर ही गिर गया। उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया है।’

पुलिस ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को घायल व्यक्ति के संबंध में सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया।

उसने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया था। तकनीकी निगरानी और स्थानीय गोपनीय जानकारी की मदद से पुलिस ने चारों संदिग्धों का पता लगाकर उन्हें दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ ​​छोटा (18), अरुण उर्फ ​​बड़ा (21), मोनू (21) और विशाल (20) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पहले तीन आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लूटा हुआ मोबाइल फोन बेच दिया था और कुछ पैसे भी खर्च कर दिए थे।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में