MLA Chaitar Vasava Arrested: आप विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पंचायत पदाधिकारी ने लगाए हैं गंभीर आरोप 

MLA Chaitar Vasava Arrested: आप के विधायक चैतर वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक पर हत्या के प्रयास का आरोप है।

MLA Chaitar Vasava Arrested: आप विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पंचायत पदाधिकारी ने लगाए हैं गंभीर आरोप 

MLA Chaitar Vasava Arrested/ Image Credit: Chaitar Vasava X Handle

Modified Date: July 6, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: July 6, 2025 1:46 pm IST

राजपीपला: MLA Chaitar Vasava Arrested: गुजरात से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा को नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एक तालुका पंचायत पदाधिकारी पर कथित हमले के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को वसावा के निर्वाचन क्षेत्र डेडियापाड़ा के अंतर्गत प्रांत कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि वसावा को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

MLA Chaitar Vasava Arrested: डेडियापाड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बैठक के दौरान वसावा ने स्थानीय स्तर की समन्वय समिति ‘आपणो तालुको वाइब्रेंट तालुको’ (एटीवीटी) के सदस्य पद पर उनकी ओर से नामित व्यक्ति के नाम पर विचार नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई और आक्रोशित हो गए। वसावा ने कथित तौर पर सागबारा तालुका पंचायत की एक महिला अध्यक्ष को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। डेडियापाड़ा तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब बैठक में शामिल डेडियापाड़ा तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा ने विरोध किया तो विधायक ने कथित तौर पर उन पर मोबाइल फोन फेंककर मारा जिससे उनके सिर पर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें: Morena E-Tender Scam: 3.46 करोड़ का ई-टेंडर घोटाला! चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने वाले PHE अधिकारी निलंबित, अब खुलने लगीं घोटाले की परतें

 ⁠

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप

MLA Chaitar Vasava Arrested: प्राथमिकी के अनुसार, विधायक ने शिकायतकर्ता पर कांच के गिलास से हमला करने की भी कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इसमें कहा गया कि, जैसे ही कांच टूटा, विधायक ने कांच के टुकड़े उठाए और संजय वसावा की ओर बढ़े तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी लेकिन शिकायतकर्ता किसी तरह भागने में सफल रहा। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विधायक ने कार्यालय में रखी एक कुर्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसके बाद, डेडियापाड़ा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 79 (शब्दों, इशारों के माध्यम से किसी महिला की गरिमा का अपमान करना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी), 352 (जानबूझकर अपमान) और 324 (3) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Mumbai Crime News: दोस्त ने नाबालिग दोस्त को उतारा मौत के घाट, जहर पिलाकर दिया वारदात को अंजाम

डेडियापाड़ा में बढ़ा तनाव

MLA Chaitar Vasava Arrested: इस बीच, चैतर वसावा की गिरफ्तारी के बाद डेडियापाड़ा में तनाव बढ़ने पर स्थानीय प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में एक स्थान पर चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि विधायक को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि विसावदर में आप से हारने के बाद भाजपा नाराज है। उन्होंने हाल में हुए उपचुनाव का हवाला दिया जिसमें उनकी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत हासिल की थी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.