Mumbai Crime News: दोस्त ने नाबालिग दोस्त को उतारा मौत के घाट, जहर पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
Mumbai Crime News: मुंबई के गोवंडी इलाके में शुक्रवार (28 जून) की रात की एक 16 वर्षीय नाबालिग की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी।
Delhi Crime News/Image Source- IBC24 File Photo
- दोस्त ने अपने ही नाबालिग दोस्त को उतारा मौत के घाट।
- युवक ने जहर पिलाकर वारदात को अंजाम दिया है।
- पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई: Mumbai Crime News: मायानगरी मुंबई के गोवंडी इलाके में शुक्रवार (28 जून) की रात की एक 16 वर्षीय नाबालिग की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। वहीं अब पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग की हत्या करने वाले उसके 19 वर्षीय दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में कथित तौर पर जहर डालकर पिलाया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि, मृतक की पहचान शाहिद शेख (16) के रूप में हुई थी। पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी जीशान शब्बीर अहमद को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था। मृतक शाहिद के पिता नौशाद नासिर शेख (36) की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
Mumbai Crime News: इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया कि, रोज की तरह ही शाहिद टहलने के लुए घर से निकला था, लेकिन काफी देर होने के बाद वो वापस नहीं लौटा। इसके बाद जब उसके परिजन उसे ढूंढने लगे, तो रोशन नामक एक शख्श ने बताया कि, शाहिद जीशान के घर पर है। शाहिद के पिता जब पिता जीशान के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शाहिद सोया हुआ है और जीशान पास ही बैठा है। शाहिद को जगाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं उठा तो डॉक्टर को बुलाया गया।
जीशान ने कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाया था जहर
Mumbai Crime News: डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि, शाहिद की मौत हो चुकी है। इस मामले की जब गहराई से जांच की गई तो पता चला कि, जीशान ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर शाहिद को पिलाया था, जिससे उसे उल्टी हुई और फिर उसकी जान चली गई। पुलिस अब इस मामले में जहर की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

Facebook



