Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena E-Tender Scam | Image Source | IBC24
मुरैना: Morena E-Tender Scam: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) में करोड़ों का ई-टेंडर घोटाला सामने आया है। मुरैना जिले में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोषी लाल बाथम पर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुँचाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आते ही विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नल-जल योजना में काम करने वाले ठेकेदारों को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अधिकारियों ने इस तरह का भ्रष्टाचार ठेकेदारों के साथ मिलकर किया है।
Read More : Raisen Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन के पास ही पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां, मचा हड़कंप
Morena E-Tender Scam: घोटाले का आरोप मुरैना खंड के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस. एल. बाथम पर है। जाँच में सामने आया है कि बाथम ने अपने चहेते ठेकेदार डंडोतिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर दिलाने के लिए निविदा दरों में हेराफेरी की। 346 लाख यानी 3.46 करोड़ रुपये का टेंडर जल जीवन मिशन के तहत टिकटोली-टूमदार गाँव के लिए जारी किया गया था। निविदा 11 अप्रैल को खोली गई जिसमें तीन ठेकेदारों ने आवेदन किया। सबसे कम दर मंगलदास बोरवेल की थी लेकिन नियमों को ताक पर रखकर दीनदयाल तिवारी की निविदा दर 19.49 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई और अनुबंध उसी के साथ किया गया। इतना ही नहीं इस हेराफेरी के आधार पर 2 करोड़ 64 लाख 93 हज़ार रुपये का भुगतान भी फर्जी सीपेट रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार को कर दिया गया।
Morena E-Tender Scam: मामले के उजागर होते ही विभाग ने संतोषी लाल बाथम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय ग्वालियर पीएचई मुख्य अभियंता कार्यालय रखा गया है। यह घोटाला सामने आने के बाद जल जीवन मिशन के तहत किए गए अन्य कार्यों की भी विस्तृत जांच की मांग उठने लगी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इस गड़बड़ी में और अधिकारी भी शामिल थे? और क्या उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी? फिलहाल कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन पूरी सच्चाई सामने आना अभी बाकी है,ऐसे में ज़रूरी है कि हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए। अधिकारी भी इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।