लखनऊ: यूपी पुलिस ने हाईप्रोफाइल चोरो के गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले 5 लोगों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में ये कोई आम चोर नहीं हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। एक पत्रकार है और एक चोरी की कारें बेचकर बैंकॉक में होटल बनवा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार हाईप्रोफाइल चोरो का यह गैंग लंबे समय से इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस गिरोह के लोग चोरी की गाड़ियों का व्यापार करते थे। ये बड़ी संख्या में वाहन चुराते और बेचते थे। इनके काम में इतनी सफाई थी कि लम्बे समय से पकड़ नहीं पा रहे थे। आरोपियों ने अब तक सैकड़ों गाड़ियों को चोरी कर उसे बेचा है।
लखनऊ: पांच लोगों की गैंग को लग्ज़री वाहन चोरी कर उनका व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। सुजीत पांडेय कमिश्नर- इनसे 50 गाड़ियां बरामद की गई हैं। इसमें एक व्यक्ति तीन फिल्मों में एक्टिंग कर चुका है और पत्रकार भी है। दूसरा इसी पैसे से बैंकॉक में होटल बनवा रहा है। pic.twitter.com/XtopDuei6o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2020