High profile sex racket in capita
सरायकेलाः Police busted sex racket running झारखंड के सरायकेला में एक बार फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलायडीह 10 नंबर रोड में ये रैकेट संचालित किया जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
Police busted sex racket running मिली जानकारी के अनुसार बोलायडीह बस्ती स्थित 10 नंबर रोड में स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से सेक्स रैकेट संचालित होने से संबंधित जानकारी मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों ने पंचायत के समिति सदस्य अमरेश कुमार को इसकी जानकारी दी। बुधवार को पंचायत समिति सदस्य की तरफ से गम्हरिया थाने को सूचित करते हुए, सेक्स रैकेट संचालित होने के बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक घर में छापेमारी करते हुए 3 महिलाओं समेत एक शख्स को हिरासत में ले लिया।
Read more : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
बता दें कि बोलायडीह 10 नंबर रोड घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीच है। यहां आरएस रजक नाम के व्यक्ति के घर पर किराए के कमरे में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। यहां से हिरासत में ली गई महिलाओं ने शुरुआती पूछताछ में अपना ठिकाना टाटानगर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बताया है। फिलहाल, पुलिस की तरफ से इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि, मामले की पड़ताल जारी है।