Sex Racket : बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड.. चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने एक साथ पांच जगहों पर दी दबिश, कई लोग मिले आपत्तिजनक हालत में
बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड.. चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने एक साथ पांच जगहों पर दी दबिश, Police caught many boys and girls romancing in spa centers
Police caught many boys and girls
गुरुग्राम : Police caught many boys and girls गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में पांच स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
Read More : राजधानी के आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में लगी भीषण आग, चपेट में आए 14 लोग, मचा हड़कंप
Police caught many boys and girls पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में पांच पुलिस दलों का गठन किया गया था। मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, ‘‘ये स्पा सेंटर पिछले छह महीने से चल रहे थे। यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था।’’
Read More : Video: दूसरे युवक के साथ कार में इस हाल में थी पत्नी, पति ने बीच सड़क डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

Facebook



