GF के साथ रंगरलियां मना रहा था सिपाही, लोगों ने VIDEO बनाकर कर दिया वायरल

GF के साथ रंगरलियां मना रहा था सिपाही, लोगों ने VIDEO बनाकर कर दिया वायरल : Police Constable Started Romance with girlfriend in Public place

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Constable Started Romance with girlfriend

हमीरपुरः Constable Started Romance with girlfriend एक आरक्षक ने पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर दिया। दरअसल, आरक्षक अपने प्रेमिका के साथ रंगरलिया मना रहा था। जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को लगी तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : राजधानी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फ्लाइट का टायर फटा! बाल-बाल बचे यात्री, कैंसिल की गई कई उड़ानें 

Constable Started Romance with girlfriend दरअसल, ये मामला सुमेरपुर थाना कस्बे का है। जहां थाने में तैनात कांस्टेबल अमन सिंह अपनी कांशीराम कॉलोनी में अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंचा था। वहीं, कांस्टेबल पिछले तीन सालों से सुमेरपुर थाने में ही तैनात है। ऐसे में वो अक्सर चोरी अपनी प्रेमिका को लेकर कॉलोनी पहुंचता था। जहां कॉलोनी के कमरे को बंद कर घंटो अकेले उसके साथ समय बीतता था, जिसका स्थानीय लोग विरोध करते थे।वहीं, आज फिर वो अश्लील हरकतें करने लगे। इसी बीच नाराज स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा खोलते हुए दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जो कांस्टेबल की किरकिरी का कारण बन रहा है।

Read More : ट्विटर ने भारत में शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है पूरा मामला 

वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा प्रेमिका के साथ कांस्टेबल को पकड़ कर उसकी पिटाई करते हुए उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही सुमेरपुर थाना पुलिस को लगी वैसे ही भारी फोर्स मौके में पहुची। जिसके बाद पुलिस टीम ने लोगों से प्रेमिका और कांस्टेबल को बचाते हुए अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले को रफा दफा करने की कोशिश में जुट गई है।