Dulhan ko Ghaseet Kar le gai Police

सात फेरे लेने से पहले दुल्हन को मंडप से घसीटकर ले गई पुलिस, देखता रह गया दूल्हा, जाने क्या था पूरा माजरा

सात फेरे लेने से पहले दुल्हन को मंडप से घसीटकर ले गई पुलिस, देखता रह गया दूल्हा! Dulhan ko Ghaseet Kar le gai Police

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2023 / 03:49 PM IST, Published Date : June 19, 2023/3:36 pm IST

तिरुवनंतरपुरम: Dulhan ko Ghaseet Kar le gai Police केरल के कोवलम में अलग-अलग धर्मों के युवक और युवती रविवार को एक मंदिर में विवाह बंधन में बंधने ही वाले थे कि उससे चंद मिनट पहले ही किसी फिल्म के दृश्य की तरह पुलिस वहां आई और दुल्हन को दूल्हे से दूर करके कथित रूप से जबरन अपने साथ ले गई। इस घटना के वीडियो में यह पूरा मामला किसी फिल्मी दृश्य की तरह नजर आ रहा है, जिसमें दुल्हन चिल्ला-चिल्ला कर यह कहती दिख रही है कि वह जाना नहीं चाहती, जबकि पुलिसकर्मी उसे एक निजी वाहन की ओर खींचकर ले जाते दिख रहे हैं।

Read More: International Yoga Day 2023: योग को बनाए जिंदगी का हिस्सा, जानिए हजारों साल पुराना इतिहास और इससे होने वाले फायदे 

Dulhan ko Ghaseet Kar le gai Police घटना के वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने दूल्हे को भी दुल्हन के पास जाने से रोका। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अधिकारी दुल्हन को चिल्लाकर वाहन में बैठने के लिए कह रहा है, जिसके बाद युवती को वाहन के भीतर धक्का दिया गया और अन्य अधिकारी भी उसमें बैठकर घटनास्थल से चले गए। युवक और युवती ने सोमवार को एक टेलीविजन चैनल से कहा कि दुल्हन अल्फिया को बाद में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जाया गया, जहां उसने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से दूल्हे अखिल के साथ गई थी।

Read More: Korba Fire News: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग तो ऊंचाई से कूदे लोग, पल भर में आठ दुकानें जलकर ख़ाक

अल्फिया ने कहा, ‘‘अखिल भी वहां पहुंच गया था और मेरा बयान दर्ज करने के बाद मुझे अखिल के साथ जाने दिया गया।’’ इस बीच, अलाप्पुझा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके तहत उन्हें महिला को वहां की एक अदालत में पेश करना था। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अधिकारियों को महिला को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया था। वे सिर्फ अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रहे थे। मुझे उनके द्वारा बल प्रयोग किए जाने की जानकारी नहीं है। लड़की ने अदालत को बताया कि वह दूल्हे के साथ जाना चाहती है और वह उसके साथ चली गई।’’

Read More: Rashi Khanna ने ब्लैक गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख यूजर्स हुए मदहोश 

उन्होंने कहा कि वह इस बात की जांच करेंगे कि इसमें शामिल अधिकारियों ने बल प्रयोग किया था या नहीं। दूसरी ओर, अल्फिया ने कहा कि पुलिस उसे ले गई, जबकि उसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वह अखिल के साथ अपनी मर्जी से विवाह करने के लिए उसके साथ जा रही है, जिसे वह एक साल से अधिक समय से जानती है। उसने कहा, ‘‘उसके बाद कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत मेरे माता-पिता ने दर्ज कराई थी। वे नहीं चाहते कि मैं उसके (अखिल के) साथ रहूं। वे मुझे उससे दूर करना चाहते हैं।’’

Read More: IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने रचाई शादी, इस IPS अधिकारी के साथ खाई सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें

अखिल ने बताया कि वे जब विवाह करने से जा रहे थे, उससे पहले क्या हुआ। उसने कहा, ‘‘पुलिस कायमकुलम से दो वाहनों में आई थी। उन्होंने शादी होने से रोका और उसे (अल्फिया को) जबरन खींच कर ले गए।’’ उसने कहा, ‘‘कोवलम पुलिस थाने में भी उन्होंने मुझे उसके पास नहीं जाने दिया, उन्होंने मुझे धक्का दिया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।’’ बहरहाल, उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद भी विवाह करने का फैसला किया है। अल्फिया और अखिल ने कहा, ‘‘शादी कल होगी।’’ अखिल ने कहा कि वे पुलिस के आचरण के खिलाफ शिकायत करेंगे।

Read More: आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया फ्री बिजली देने का ऐलान 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक