हरियाणा में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया
हरियाणा में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया
चंडीगढ़, तीन अप्रैल (भाषा) हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अब तक के अपने सबसे कड़े अभियानों में से एक के तहत कार्रवाई शुरू की है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पिछले करीब एक दशक में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तीन या उससे अधिक मामलों वाले मादक पदार्थों के कुख्यात 860 तस्करों की सूची राज्य भर की सभी क्षेत्रीय इकाइयों को भेजी गई है।
बयान में कहा गया है कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है।
एचएसएनसीबी के प्रमुख व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने कहा, ‘‘सामान्य रणनीतियों पर अमल का समय समाप्त हो गया है।’’
पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार अद्यतन की जा रही ‘लाइव’ सूची में प्रत्येक तस्कर की कानूनी स्थिति, गतिविधि स्तर और कार्रवाई के इतिहास की जिलावार जानकारी शामिल है।
तस्करों की संख्या के मामले में सिरसा, फतेहाबाद और यमुनानगर शीर्ष पर हैं, अकेले सिरसा में 117 तस्कर हैं, जिनमें से 106 जेल से बाहर हैं।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



