जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद आने वाली चुनौतियों और उनके कार्यान्वयन से होने वाले लाभ तथा सुविधाओं के बारे में एक संगोष्ठी बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान पुलिस अकादमी में हुई।
आधिकारिक बयान के अनुसार संगोष्ठी का उद्घाटन राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू ने किया जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा ‘क्रिप्टोकरेंसी’ से जुड़े मामलों की जांच जैसे विषयों पर भी जानकारी साझा की गई।
प्रवक्ता के अनुसार कर्नाटक पुलिस के डीआईजी भूषण गुलाबराव बोरासे और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर नितिन शर्मा ने ‘क्रिप्टोकरेंसी’ की बारीकियों से रूबरू कराते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
संगोष्ठी विशेषज्ञों ने आधुनिक ‘क्रिप्टोकरेंसी’ के संचालन, परिचालन एवं उनके विभिन्न मंच तथा वेबसाइट को लेकर जानकारी दी।
इसके अनुसार एक अन्य सत्र में नए आपराधिक कानूनों के व्यापक स्तर पर लागू करने के बाद वर्तमान में आ रही विभिन्न चुनौतियों एवं इनके कार्यान्वयन से हो रही सुविधाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ।
इस सत्र में राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी