पुलिस ने प्रशांत तमांग की पत्नी का बयान दर्ज किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगला कदम उठायेगी

पुलिस ने प्रशांत तमांग की पत्नी का बयान दर्ज किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगला कदम उठायेगी

पुलिस ने प्रशांत तमांग की पत्नी का बयान दर्ज किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगला कदम उठायेगी
Modified Date: January 12, 2026 / 05:29 pm IST
Published Date: January 12, 2026 5:29 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिवंगत गायक प्रशांत तमांग की मौत के सिलसिले में उनकी पत्नी का बयान दर्ज किया है और घोषणा की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच समेत आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ‘इंडियन आइडल सीजन 3’ जीतने के बाद मशहूर हुए तमांग का रविवार को यहां निधन हो गया जिसके बाद जांच के तहत सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

 ⁠

पुलिस को तमांग की मौत की सूचना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी के एक निजी अस्पताल से मिली। सागरपुर थाने से एक टीम अस्पताल पहुंची और कानूनी औपचारिकताएं शुरू कीं।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निवासी तमांग को उनकी पत्नी अस्पताल लेकर आई थीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया गया है । पुलिस अब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। तमांग की पत्नी और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की साजिश का संदेह नहीं है।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली और उसके बाद मृतक की पहचान की पुष्टि की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम हो चुका है और मामले की जांच चल रही है।’’

अपने संगीत करियर के अलावा, तमांग वेब सीरीज पाताल लोक 2 से भी जुड़े थे, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में