जुड़वां बहनों ने एक ही युवक से की शादी, परिवार वालों को भी कोई ऐतराज नहीं, फिर भी पुलिस ने दर्ज की FIR
Police registers FIR after twin sisters marry same man पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Police registers FIR after twin sisters marry same man
Police registers FIR after twin sisters marry same man: सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर से जुड़वा बहनों की एक ही युवक से शादी का वीडियो काफी वायरल हुआ है। यह एक लव मैरिज है। दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों ही इस शादी से बेहद खुश हैं। फिर भी पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दूल्हे के खिलाफ पुलिस ने धारा 494 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें जो कोई भी पति या पत्नी के जीवित होते हुए दूसरा विवाह नहीं कर सकता। इसके लिए 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
Police registers FIR after twin sisters marry same man: बता दें कि शुक्रवार को मालशिरस तहसील में हुई इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक ने 36 वर्षीय जुड़वां बहनों से शादी की, जो आईटी इंजीनियर हैं। वहीं, दुल्हन और दूल्हे के परिवार के लोगों को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है।

Facebook



