एमसीडी उपचुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

एमसीडी उपचुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 07:07 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आगामी नगर निगम (एमसीडी) उपचुनावों से पहले सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिला प्रमुखों ने शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘जिलों के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने जमीनी स्तर पर तैयारियों का आकलन करने और तैनाती योजनाओं का समन्वय करने के लिए सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) और थाना प्रभारी (एसएचओ) के साथ समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं।’

अधिकारी ने बताया कि बैठकों का उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण को मजबूत करना, गश्त बढ़ाना तथा संभावित उपद्रवियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई को तेज करना है।

अधिकारी ने कहा, ‘सभी थाना प्रभारियों को ज्ञात अपराधियों पर नजर रखने और नियमित पैदल तथा वाहन गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी को दूर करना है।’

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों को भीड़ प्रबंधन और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय आकलन के आधार पर विशेष चौकियां, मोटरसाइकिल गश्त दल और पीसीआर तथा जिले में आरक्षित बल से अतिरिक्त टीमें तैनात किए जाने की उम्मीद है।

एमसीडी उपचुनाव 30 नवंबर को होने वाले हैं।

भाषा

राखी रंजन

रंजन