Police took AIMIM leader Waris Pathan into custody

AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान को पुलिस ने लिया हिरासत में, कर रहे थे इस बात की जिद

AIMIM leader Waris Pathan : दहिसर पुलिस ने एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान को हिरासत में ले लिया है।

Edited By :   Modified Date:  February 19, 2024 / 05:11 PM IST, Published Date : February 19, 2024/5:10 pm IST

मुंबई : AIMIM leader Waris Pathan : माया नगरी मुंबई में पिछले महीने हुई हिंसा के बाद से पुलिस सतर्क नजर आ रही है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह का दौरा रद्द होने के बाद अब दहिसर पुलिस ने एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान को हिरासत में ले लिया है। अपनी गिरफ्तारी पर वारिस ने कहा कि मैंने पुलिस को सूचित किया था कि मैं 19 फरवरी को मीरा रोड जाऊंगा लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई और वे मुझे वहां जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के अंदर होगी कांग्रेस विधायक की हत्या! पूरे शहर में लगाए गए धमकी भरे पोस्टर 

पुलिस ने दिया था वारिस पठान को नोटिस

AIMIM leader Waris Pathan : बता दें कि, पुलसी ने AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान को मीरा रोड नहीं आने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन जब वह मीरा रोड के लिए निकले तो पुलसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर से मिलकर पूछेंगे कि उन्हें क्यों रोका गया। गौरतलब है कि तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर मीरा रोड आना चाहते थे, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने अब 25 फरवरी को मीरा रोड आने को कहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp