IIT Baba Arrested In Jaipur: आईआईटी बाबा को पुलिस ने लिया हिरासत में, गांजा भी किया बरामद, वीडियो हुआ वायरल
IIT Baba Arrested In Jaipur: आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Today News and LIVE Update 03 March 2025 | Source : IBC24 X Handle
- आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
- भय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।
- अभय सिंह के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है।
जयपुर: IIT Baba Arrested In Jaipur: महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया। अभय सिंह के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है।
आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होटल में पुलिस आ गई है. मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। वीडियो के कैप्शन के साथ बाबा ने लिखा, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।
IITian बाबा अभय सिंह गिरफ्तार, सुसाइड की धमकी के बाद जयपुर पुलिस ने किया डिटेन
▶️आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया।
▶️सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने का मामला।
▶️पुलिस ने होटल से बाबा की लोकेशन ट्रेस की।
▶️बाबा के पास से गांजा और नशीले पदार्थ मिले।… pic.twitter.com/OQlbJBrIZI— IBC24 News (@IBC24News) March 3, 2025
भोलेनाथ का प्रसाद है सब पीते हैं : आईआईटी बाबा
IIT Baba Arrested In Jaipur: आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह ने आगे कहा कि, ”सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म, मैं कुछ नहीं समझा रहा। यहां कोई हमें हेल्प नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं रात भर नहीं सोया, मुझे लाइव नहीं करने दे रहे। अब उन्होंने इजाजत दी है, संभालो अपना सनातन, मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं। मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं।”
आईआईटी बाबा ने कहा, ”पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है। बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं, सब नौटंकी है।” दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
अभय सिंह ने कहा कि, महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। उनके ऊपर ये (पुलिस) केस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ये गैरकानूनी है. साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है, फिर सभी को पकड़ो।
View this post on Instagram

Facebook



