जयपुर: Policemen will have to pay fine for violating traffic rules राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को अब सामान्य से दोगुना जुर्माना देना होगा। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Policemen will have to pay fine for violating traffic rules प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी. के. सिंह ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा।
Read More: धर्म की नाव पर सवार, कांग्रेस की लगेगी नैया पार, पार्टी को पुजारियों का सहारा
सिंह ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने एवं दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने, लाल बत्ती पार करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।