Parking Charge Increased. Image Source- IBC24
नई दिल्ली: Parking Charge Increased: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मद्देनजर लागू क्रमिक प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत अपने न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी पार्किंग स्थलों पर शुल्क को दो गुना करने की घोषणा की है। एक नोटिस के अनुसार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के द्वितीय चरण (वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की स्थिति में) के उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़ गया है और मंगलवार शाम सात बजे यह 302 तक पहुंच गया था।
Parking Charge Increased: एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सीएक्यूएम द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में, 29 अक्टूबर से जीआरएपी के दूसरे चरण के निरस्त होने तक एनडीएमसी द्वारा प्रबंधित पार्किंग में पार्किंग शुल्क (ऑफ-रोड/इनडोर) को दोगुना कर दिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी वर्तमान में 126 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन करती है – जिनमें 99 सड़क के किनारे, तीन ‘इनडोर/मल्टी-लेवल’ कार पार्क शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि संशोधित शुल्क के तहत चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क अब 20 रुपये के बजाय 40 रुपये प्रति घंटा होगा, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा शुल्क लिया जाएगा। बस पार्किंग शुल्क 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह वृद्धि मासिक पास धारकों पर लागू नहीं होगी।