भुवनेश्वर, 14 फरवरी (भाषा) पड़ोसी आंध्र प्रदेश द्वारा ओडिशा के कुछ गांवों में पंचायत चुनाव कराने के एक दिन बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मामले पर चिंता जताते हुए ओडिशा सरकार को आगाह किया अगर अंतरराज्यीय विवाद को सुलझाने के लिए सक्रिय पहल नहीं की गई तो स्थिति और विकट हो सकती है।
प्रधान ने एक बयान में कहा कि हालांकि, ओडिशा सरकार ने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कानूनी रास्ता अख्तियार किया है लेकिन इसे निर्णायक मोड़ तक ले जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर समय से कदम नहीं उठाए गए तो हमें और भी खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।’’
प्रधान ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने कोरापुट, गंजाम एवं गजपति जिलों के सीमावर्ती गांवों में पंचायत चुनाव कराए, जिससे दोनों राज्यों के रिश्तों में खटास आई।
ओडिशा सरकार की आपत्ति को दरकिनार करते हुए आंध्र प्रदेश ने शनिवार को कोरापुट जिले के कोटिया इलाके में पंचायत चुनाव कराए जबकि दोनों राज्य इस इलाके पर अपना-अपना दावा करते हैं।
ओडिशा सरकार ने कोटिया में आंध्र प्रदेश द्वारा पंचायत चुनाव कराने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। शीर्ष न्यायालय ने मामले में शुक्रवार को नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय कर दी।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप