प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद पर पूरे किए दो साल, लोगों का शुक्रिया अदा किया

प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद पर पूरे किए दो साल, लोगों का शुक्रिया अदा किया

प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद पर पूरे किए दो साल, लोगों का शुक्रिया अदा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 19, 2021 6:34 am IST

पणजी, 19 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री का पदभार संभाले शुक्रवार को दो साल हो गये और उन्होंने इस मौके पर महामारी के दौरान सरकार का समर्थन करने के लिए राज्य की जनता का शुक्रिया अदा किया।

सावंत 17 मार्च, 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे गोवा का मुख्यमंत्री बने आज दो साल हो गए। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। महामारी जैसे काल में गोवा को फिर से मजबूत बनाने के लिए मुझे जिस तरह का समर्थन मिला, उसके लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’ इस यात्रा को खूबसूरत बनाने के लिए मैं सभी के प्रयासों और प्रतिबद्धताओं की सराहना करता हूं। आपके विश्वास से मैं गोवा को स्वयंपूर्ण बाने के लिए अथक काम करूंगा और इसके रास्ते में आने वाले हर चुनौती को पार करूंगा।’’

 ⁠

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में