न TV देखते हैं और न अखबार पढ़ते हैं, राजनीति में प्रोफेशनल हैं PK, 2024 में कर सकते हैं खेला

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

दिल्ली । प्रशांत किशोर को लेकर इस समय सबकी जुबां पर एक ही चर्चा है कि वो कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं या फिर साल 2024 में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं। करीब एक दशक से देश की राजनीति के प्रचार तंत्र को पूरी तरह से बदलने वाले प्रशांत किशोर पार्टियों के लिए तो रणनीति बनाते ही हैं। साथ ही वो खुद के लिए भी एक अलग रणनीति बनाकर चलते हुए दिखाई देते हैं।

Read more :  AAP का बड़ा ऐलान : छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पार्टी का ये हैं प्लान 

साल 2011 में नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की शुरुआत करने वाले प्रशांत किशोर पिछले एक दशक में बिहार में नीतीश कुमार, यूपी कांग्रेस, आंध्र प्रदेश में वाईएस जगनमोहन रेड्डी, तमिलनाडु में स्टालिन, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ काम कर चुके हैं ।

Read more : इन राज्यों में है सबसे ज्यादा एड्स के मरीज, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए अपने राज्य का हाल

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सुझाव दिया है कि वो यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले उतरे। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में गठबंधन करें। उन्होंने एक प्रेजेंटेशन में पार्टी की मजबूती और कमजोरी दोनों के तरफ इशारा किया।

Read more : बिना परमिशन के जहांगीरपुरी में निकाली गई थी शोभायात्रा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

साल 2021 में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में जीते के बाद प्रशांत किशोर ने एक टीवी चैनल से कहा था कि ‘मैं पोल स्ट्रेटजिस्ट के अपने काम को छोड़ रहा हूं। मैं जो भी कर रहा हूं, उसे आगे नहीं करना चाहता। मैंने पर्याप्त कार्य कर लिया है। अब कुछ समय के लिए ब्रेक चाहता हूं। वो तमाम इंटरव्यू में अपने बारे में कहते है कि वह न तो टीवी देखते हैं और न अखबार पढ़ते हैं और न ही लैपटॉप खोलते हैं।